उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भाटापारा की ऐतिहासिक एवंगौरवशाली संस्था शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय,अपनी स्थापना से आज तक की पचास वर्षों की विकास यात्रा पूर्ण करते हुए प्रगतिके पथ पर निरंतर अग्रसर है। उच्च शिक्षा के प्रतिउत्साही एवं लगनशील व्यक्तित्वों की संस्था ’’भाटापारा शिक्षा मंडल’’ द्वारा 4 सितम्बर 1964 को कला एवं वाणिज्यमहाविद्यालय के रूप में स्थापित यह महाविद्यालय 50 वर्षों की स्वर्णिम यात्रा पूर्ण करते हुए स्वर्ण जयंतीसमारोह का आयोजन कर रहा है। नगर के ऐसे अग्रणी लोगों में श्री राम नारायण शुक्ल, श्री बलभद्र प्रसाद शुक्ल, श्री बलराम भाई, श्री राधेश्याम पुरोहित, श्री ठाकुर परमेश्वर सिंह, श्री रामप्रताप चाण्डक, श्री माता दीन अग्रवाल, श्री गजानंद अग्रवाल, डॉ.एल. जीवनमल, श्री गुलाबचंद अग्रवाल, श्री शिव प्रसाद अग्रवाल आदि महानुभावों के सौजन्य सेमहाविद्यालय भवन व विशाल परिसर साम